देवरिया में लक्ष्मण मल्टीकेयर हॉस्पिटल सील:अवैध रूप से चल रहा था अस्पताल, डिप्टी सीएमओ ने मारा छापा
देवरिया के शार्क न्यू कॉलोनी स्थित लक्ष्मण मल्टीकेयर हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार शाम सील कर दिया। जांच में यह अस्पताल फर्जी और अवैध पाया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने निरीक्षण के बाद यह कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन पंजीकरण या अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। टीम में डिप्टी सीएमओ के साथ पटेल सहायक राय कामेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव भी शामिल थे। मौके पर कोई मरीज भर्ती नहीं मिला, लेकिन अस्पताल के संचालन के स्पष्ट प्रमाण मौजूद थे। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अस्पताल का न तो रजिस्ट्रेशन दिखाया गया और न ही कार्यरत चिकित्सकों की डिग्रियों का कोई सबूत मिला। इससे स्पष्ट हुआ कि अस्पताल अवैध रूप से संचालित हो रहा था। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण के अस्पताल चलाना गंभीर अपराध है, जिससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है। यह अस्पताल लंबे समय से गुपचुप तरीके से चल रहा था। क्षेत्र के लोगों ने कई बार शिकायत की थी कि यहां नियमों का उल्लंघन कर मरीजों का इलाज और अवैध भर्ती की जाती है। जांच टीम ने परिसर में साफ-सफाई और आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं का भी अभाव पाया। डिप्टी सीएमओ ने ऐसे अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई जारी रखने की बात कही। उन्होंने जनता से अपील की कि वे केवल पंजीकृत और अधिकृत अस्पतालों में ही अपना इलाज कराएं। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कई लोगों ने टीम की कार्रवाई की सराहना करते हुए फर्जी अस्पतालों पर शिकंजा कसने को जरूरी बताया। अस्पताल को सील कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3SmrcEz
Leave a Reply