देवरिया में मूर्ति विसर्जन करने आया युवक डूबा:गांव के तालाब में हादसा, कई घंटे बाद गोताखोरों को मिला शव

देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के भरिया गांव में गुरुवार दोपहर मूर्ति विसर्जन के दौरान एक हादसा हो गया। गांव के तालाब में डूबने से 30 वर्षीय युवक गोविंद की मौत हो गई। ग्रामीणों के बचाने के प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोविंद मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब में उतरा था। गहरे पानी में जाने के कारण वह डूबने लगा। ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना मिलते ही गौरी बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान शुरू किया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद गोविंद का शव बरामद किया जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। गोविंद की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने पर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1LPTVqG