दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ रही भक्तों की भीड़:मनमोहक कलाकारी की दिख रही झलक, देखिए काशी की तस्वीरें
नवरात्र की सप्तमी पर सोमवार को पूरे वाराणसी में दुर्गा पूजा की भव्यता और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक भक्तों की भारी भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ पड़ी। रंग-बिरंगी रोशनी, आस्था से भरे भक्तगण और भक्ति संगीत के बीच वाराणसी पूरी तरह दुर्गामय हो गया। शाम ढलते ही शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हथुआ मार्केट स्थित पूजा समिति ने इस वर्ष कर्नाटक के प्रसिद्ध मुरुदेश्वर मंदिर की झलक पेश की है। यहां 110 फीट ऊंचा पंडाल बनाकर मां दुर्गा को 18 हाथों वाले स्वरूप में विराजित किया गया है। उनके साथ 40 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। सनातन धर्म इंटर कॉलेज, नई सड़क में खाटू श्याम की थीम पर बना पंडाल लोगों को अध्यात्म से जोड़ रहा है। वहीं लाल कुआं क्षेत्र में बालाजी मंदिर की तर्ज पर बना पंडाल भी आकर्षण का केंद्र रहा, जहां मां वैष्णवी बाल रूप में विराजी हैं। ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित एक पंडाल में आतंकवादियों के वध की झांकी ने दर्शकों को गहरी भावनाओं से जोड़ दिया। शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे मेले, झूले और खानपान की दुकानों ने बच्चों और युवाओं को देर रात तक बांधे रखा। पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते पूरे आयोजन में शांति और सुरक्षा बनी रही। अब देखिए तस्वीर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/J25oXSM
Leave a Reply