दीवान बोला- ढाबे से ऑपरेट हो रही चौकी:प्रयागराज में फरियादी को जड़ा थप्पड़, कहा- लिख लो, यहां हिंदू की सुनवाई नहीं होती
प्रयागराज की बम्हरौली चौकी के सामने रविवार आधी रात को जमकर हंगामा हुआ। यहां अशोक उपाध्याय नाम के दीवान ने फरियादी से गाली-गलौज की और थप्पड़ जड़ दिया। अपशब्द भी कहे। परिजनों को आक्रोशित होते देख उन्हें शांत कराने लगा। कहा- पुलिस चौकी पर हिंदू की सुनवाई नहीं होती, यह लिख लो। यहां सबकुछ नदीम ढाबे से ऑपरेट होता है। वीडियो सामने आने के बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही जांच भी बैठा दी गई है। आधी रात चौकी के बाहर हंगामा
यह घटना रविवार देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। कुछ लोग चौकी के बाहर इस बात को लेकर हंगामा करने पहुंचे थे कि पुलिस ने उनके घर के एक युवक को मारपीट के मामले में गलत हिरासत में लिया है। आरोप था कि मारपीट करने वाले कुछ और लोग हैं, लेकिन पुलिस ने निर्दोष को पकड़ लिया। फरियादी पक्ष में महिलाएं भी मौजूद थीं। 3 तस्वीरें देखिए कहा- जो करना है कर लेना
तभी वहां तैनात एक दीवान अशोक उपाध्याय पहुंचा और गुस्से में एक युवक से गालीगलौज करने लगा। युवक को थप्पड़ भी जड़ दिया। जब युवक ने फोन लगाने की कोशिश की, तो सिपाही ने उसे अपशब्द कहे और धमकी दी कि जो करना है कर लो। बोला- यहां सब बिके हुए हैं, सरकार को बदनाम करने वाले बैठे हैं
मौके पर मौजूद लोगों ने जब विरोध किया तो दीवान ने अपने ही विभाग पर सवाल खड़े कर दिए। उसने कहा- यहां कोई सुनवाई नहीं होती, यह लिखकर ले लो। सब कुछ नदीम ढाबे से ऑपरेट होता है। यहां हिंदू की सुनवाई नहीं है। एक महिला ने जब यह कहा- जिसने मारपीट की, उसे पुलिस ने छुआ तक नहीं, तो सिपाही ने कहा, यहां सब बिके हुए हैं, सरकार को बदनाम करने वाले लोग बैठे हैं। वीडियो वायरल,
पूरा घटनाक्रम किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। सुबह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में दीवान का चौकी के कामकाज को लेकर दिया गया बयान साफ सुनाई दे रहा है। जैसे ही मामला अफसरों के संज्ञान में आया, पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद आरोपी दीवान को लाइन हाजिर कर दिया गया। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं: डीसीपी
डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने कहा- फरियादियों से अभद्रता और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। मामले की एसीपी धूमनगंज को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है। दीवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दो महीने पहले इसी चौकी पर दरोगा हुआ था लाइन हाजिर
इस घटना से बम्हरौली चौकी हाल ही में दोबारा चर्चा में आई है। 10 अगस्त को यहां चौकी के सामने ही एक दरोगा का युवक की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दरोगा रोहित मिश्रा को लाइन हाजिर किया गया था। ——————– ये खबर भी पढ़ें… चोरी के शक में युवक की आंख-मुंह में मिर्च भरा:हरदोई में खंभे से बांधकर पीटा, जनेऊ तोड़ा; कान में चूना डाला हरदोई में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया। गांव वालों ने उसे खंभे से बांधा। आंख और मुंह में मिर्च भर दिया। इसके बाद कान में चूना डाल दिया। जनेऊ भी तोड़ दिया। घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें युवक लगातार कह रहा है कि मुझे नहीं पता मोबाइल कहां है? लेकिन, ग्रामीण उस पर जबरन चोरी कबूल करने का दबाव बना रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kWSMzQe
Leave a Reply