दशहरा-दिवाली पर ट्रेनों में बुकिंग फुल:मुंबई-जौनपुर रूट पर 226 तक वेटिंग, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें
जौनपुर में त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए रेल यात्रा चुनौतीपूर्ण हो गई है। मुंबई से जौनपुर आने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं। गोदान एक्सप्रेस में 138 यात्रियों की वेटिंग है। गाजीपुर-बांद्रा में 226 और महानगरी में 120 यात्री वेटिंग पर हैं। कामायनी एक्सप्रेस में 144 की वेटिंग के बाद बुकिंग बंद कर दी गई है। दून एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, श्रमजीवी, फरक्का और बेगमपुरा एक्सप्रेस में भी लंबी वेटिंग चल रही है। जौनपुर आरक्षण प्रभारी सुनील मिश्रा ने बताया कि दशहरा और दिवाली के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है। जिले के अधिकतर लोग रोजगार के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब और बिहार में रहते हैं। यात्रियों ने दिवाली पर घर आने के लिए दो महीने पहले से ही टिकट बुक करवाए थे। कंफर्म टिकट न मिलने पर यात्रियों को बस या अन्य साधनों से यात्रा करनी पड़ेगी। इससे उनका यात्रा खर्च भी बढ़ेगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply