दरोगा बनकर कोल्ड ड्रिंक एजेंसी से डेढ़ लाख की टप्पेबाजी:घाटमपुर थाने से पांच सौ मीटर दूर की घटना, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश
कानपुर के घाटमपुर में एक युवक ने खुद को दरोगा बताकर कोल्ड ड्रिंक एजेंसी से डेढ़ लाख रुपये की टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया है। टप्पेबाज ने पेचकश से गोलक तोड़कर एक लाख रुपये और बैग में रखे पचास हजार रुपये समेत बैग लेकर फरार हो गया। पीड़ित एजेंसी मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर दक्षिण मोहल्ला निवासी शिव हरे सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर उनकी दुकान पर एक हेलमेट पहने युवक बाइक से आया। उसने खुद को घाटमपुर थाने का दरोगा बताया और मिनरल वाटर की बोतल की पेटी मांगी। युवक ने पांच सौ रुपये का नोट दिया और एक पेटी पानी लिया। इसके बाद युवक ने एजेंसी मालिक से कहा कि उसके पास बाइक में पेटी बांधने के लिए रस्सी नहीं है और उसे पड़ोस की दुकान से रस्सी लाने को कहा। शिव हरे सिंह के अनुसार, युवक फोन पर किसी से ‘दीवान जी पानी लेकर आ रहे हैं, थाने से छोटू को पकड़ने के लिए भेज दो अगर खाली हो जाए’ जैसी बातें कर रहा था। जब एजेंसी मालिक रस्सी लेने गए, तो युवक बाइक समेत फरार हो गया। वापस लौटने पर शिव हरे सिंह ने देखा कि दुकान के अंदर गोलक का ताला टूटा हुआ था। गोलक में रखे एक लाख रुपये और बैग में रखे पचास हजार रुपये समेत बैग गायब था। उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी और थाने पहुंचकर तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज में कैद टप्पेबाज की तलाश जारी है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9EStZMu
Leave a Reply