थाने के सामने रील बनाने वाली युवती ने माफी मांगी:रोते हुए बोली- नहीं पता था इतना बड़ा विवाद हो जाएगा, मेरे पापा घर नहीं आए

बाराबंकी में थाने के गेट पर इंस्टाग्राम रील बनाने वाली युवती का एक नया वीडियो सामने आया है। 55 सेकेंड के इस वीडियो में युवती अपने छोटे भाई और एक लड़की के साथ नजर आ रही है। युवती ने वीडियो में कहा कि मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हूं। उसे नहीं पता था कि थाने के गेट पर वीडियो बनाने से विवाद खड़ा हो जाएगा। मैं सिर्फ वायरल होना चाहती थी। इतनी परेशानी हो जाएगी, इसकी जानकारी नहीं थी। वीडियो में उसके साथ मौजूद एक अन्य लड़की भी रोते हुए मदद की गुहार लगा रही है। दोनों ने बताया कि उनके पिता बीमार हैं। इस प्रकरण के बाद से वह दो दिनों से घर नहीं आए हैं। युवती ने कहा कि थाने के गेट पर बनाया गया पहला वीडियो और पुलिस के घर आने का दूसरा वीडियो वायरल होने से परिवार की परेशानियां बढ़ गई हैं। यह घटना बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र की है। चार दिन पहले युवती ने थाने के गेट पर रील बनाकर Zoyakhan9513 आईडी से अपलोड की थी। वीडियो वायरल होने पर पुलिस उसके घर पहुंची। उस दौरान युवती ने चाकू लेकर पुलिस को धमकाया और आत्महत्या की धमकी दी थी। घंटों चले इस विवाद के बाद पुलिस बिना कार्रवाई के लौट गई थी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर