थाना समाधान दिवस पर SSP ग्रामीण ने सुनी जन शिकायतें:दो मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण
मथुरा के थाना सुरीर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने जन शिकायतें सुनीं। जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में दो मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। समाधान दिवस पर कुल छह प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। अन्य दो मामलों में मौके पर समाधान के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम भेजी गई। शेष दो प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है।एएसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने उपस्थित पुलिस और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। उन्होंने निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। रावत ने बताया कि समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता का प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाना और उनकी समस्याओं का पारदर्शी तथा शीघ्र निपटान सुनिश्चित करना है। थाना सुरीर के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी दी कि पिछले समाधान दिवसों में प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जा चुका है, जिससे क्षेत्र में प्रशासन के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है। इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारी, पुलिस बल और ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TSYlzht
Leave a Reply