त्योहारों के लिए उधना-बलिया के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन:गाजीपुर से होते हुए 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक हर गुरुवार उधना से और शुक्रवार को बलिया से चलेगी

रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। उधना-बलिया-उधना साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (09041/09042) का संचालन तीन फेरों के लिए किया जाएगा। उधना से चलने वाली ट्रेन (09041) 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक हर गुरुवार को सुबह 6:40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सूरत, भरूच, उज्जैन, बीना, झांसी, प्रयागराज जंक्शन और वाराणसी होते हुए अगले दिन रात 8:15 बजे बलिया पहुंचेगी। वापसी में बलिया से ट्रेन (09042) 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक हर शुक्रवार को रात 11:30 बजे रवाना होगी। यह गाजीपुर सिटी, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन, झांसी, बीना और उज्जैन होते हुए तीसरे दिन दोपहर 12:45 बजे उधना पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 16 आधुनिक एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। इनमें 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच, एक जनरेटर सह लगेज यान और एक एलएसएलआर/डी कोच शामिल हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर