तेंदुए की तलाश एक सप्ताह बाद भी जारी:लखनऊ के कैंट से सालेह नगर तक दहशत, ट्रैप कैमरों में नहीं आई नई कोई तस्वीर

लखनऊ कैंट में 21 सितंबर को पहली बार दिखाई दिया तेंदुआ अब तक पकड़ में नहीं आया है। एक सप्ताह बीत गए लेकिन न तो नए पगचिह्न मिले हैं और न ही ट्रैप कैमरों में उसकी कोई तस्वीर कैद हो सकी है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को वन विभाग ने एआई जनरेटेड करार दिया है। वहीं, टीम अभी भी इलाके में तैनात है और गश्त जारी है। कहां गया तेंदुआ? अब तक नहीं मिला सुराग डीएफओ शितांशु पांडे का कहना है कि टीम ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके में गश्त की है। आसपास दुकानदारों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने तेंदुआ देखने की पुष्टि नहीं की। “सीसीटीवी फुटेज भी चेक की गई लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला। टीम अब भी मौके पर है और मॉर्निंग शिफ्ट की ड्यूटी में सर्च जारी है,” उन्होंने बताया। रेस्क्यू टीम की ड्यूटी दिन-रात जारी वन विभाग की तीन टीमें आठ-आठ घंटे की ड्यूटी में इलाके की सर्चिंग कर रही हैं। चार हाईटेक नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं लेकिन अब तक कोई मूवमेंट रिकॉर्ड नहीं हुआ। टीम रोज सुबह और शाम कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। गिरफ्तार युवक को छोड़ा, जांच जारी तेंदुआ पकड़ने के दौरान अफवाह फैलाने के मामले में एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है। पुलिस और वन विभाग ने चेतावनी दी है कि फेक तस्वीरें या गलत जानकारी फैलाने पर सख्त कार्रवाई होगी। कंट्रोल रूम का अलर्ट बॉक्स CUG नंबर: 7839434282 सेक्शन ऑफिसर कैंटोनमेंट: 9838583846 वन विभाग और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं और अफवाह न फैलाएं। किसी भी संदिग्ध मूवमेंट की तुरंत सूचना कंट्रोल रूम को दें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/I2anApG