तेंदुआ जैसा जंगली जानवर दिखने से दहशत, VIDEO:वन विभाग की टीम ने जांच शुरू की, फिशिंग कैट होने का अनुमान
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में देर शाम 6 बजे एक जंगली जानवर दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। जलालपुर गांव के पूरे अर्जुन मजरे में मंगलवार देर शाम 6 एक घर के पास तेंदुआ जैसा दिखने वाला यह जानवर देखा गया। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। गांव के सनोज कुमार ने बताया कि शाम को रामशंकर के घर के पास धान के खेत किनारे यह जानवर खड़ा था। उनके बुआ के लड़के ने किसी काम से उधर जाते समय इसे देखा और डरते हुए दूर से इसका वीडियो बना लिया। जानवर बाद में धान के खेत में घुस गया। मोहित ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक जानवर वहां से जा चुका था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह फिशिंग कैट (मछली पकड़ने वाली बिल्ली) प्रतीत हो रहा है। टीम को जांच और रेस्क्यू के लिए भेजा गया है। इस जंगली जानवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। गोंडा सदर से पूर्व सपा प्रत्याशी सूरज सिंह ने भी इस वीडियो को साझा करते हुए इसे तेंदुआ बताया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है, ताकि ग्रामीणों की दहशत खत्म हो सके। सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि गांव के लोगों अंदर दहशत का माहौल है वन विभाग की टीम को जांच करके पूरे मामले में अपना बयान देना चाहिए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Y0nK9lF
Leave a Reply