तिर्वा में वकीलों ने भूलेख, रजिस्ट्री कार्यालय बंद करवाया:हसेरन तहसील गठन के विरोध में कलम बंद हड़ताल शुरू, तेज होगा आंदोलन

कन्नौज की तिर्वा तहसील के वकीलों ने हसेरन तहसील के गठन के विरोध में गुरुवार को अपना प्रदर्शन तेज कर दिया। वकीलों ने भूलेख और रजिस्ट्री कार्यालय बंद कराकर न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। लायर्स, बार और न्यू बार संगठन के वकीलों ने एकजुट होकर हसेरन तहसील के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसील परिसर में स्थित भूलेख कार्यालय और रजिस्ट्रेशन कार्यालय को बंद करा दिया। वकीलों का कहना है कि हसेरन तहसील बनने से तिर्वा तहसील का क्षेत्रफल कम हो जाएगा। उनकी मांग है कि एक तहसील के लिए कम से कम तीन ब्लॉक होने चाहिए, जो न तो तिर्वा में हैं और न ही प्रस्तावित हसेरन में। वकीलों ने मांग की कि यदि हसेरन तहसील का गठन होता है, तो तिर्वा तहसील का क्षेत्रफल बढ़ाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। इस मौके पर संजीव तिवारी, संजय शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव, कमलेश पाल, अरविंद राजपूत और रामगोपाल सहित कई अन्य वकील मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ezv2x0f