तिमारदार और नर्सिंग स्टाफ में कहासुनी:ऑक्सीजन न लगाने का लगाया आरोप, प्रिंसिपल ने मौके पर जाकर सुनी समस्या
एलएलआर अस्पताल में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब नर्सिंग स्टाफ और तिमारदारों के बीच झगड़ हो गया। वहीं, नर्सिंग स्टाफ ने काम न करने की चेतावनी दी। इसके बाद मामला आलाधिकारियों तक पहुंचा। अधिकारी वार्ड में पहुंचे और मरीज और उसके तिमारदारों से बात की। इसके बाद हैलट प्रशासन ने चौकी में तहरीर दी, लेकिन दोनों पक्षों नें आपस में समझौता कर लिया। मेडिसिन वार्ड में भर्ती थी मरीज बताया जा रहा है कि मेडिसिन वार्ड भर्ती एक मरीज के तिमारदारा ऑक्सीजन न चलने की बात कहते हुए झगड़ा करने लगे। इस बीच एक युवक ने खुद को पुलिस का आदमी बताते हुए एक स्टाफ की कालर पकड़ ली। इस मामला बड़ गया। स्टाफ के लोग और डॉक्टरों ने इसकी जानकारी प्राचार्य डॉ. संजय काला को दी। संजय काला भी स्टाफ के साथ मौके पर उन्होंने स्टाफ से चौकी में तहरीर देने की बात कही। आपस में किया समझौता डॉ. संजय काला ने बताया कि दोनों पक्षों में बातचीत के बात समझौता हो गया हैं। थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन अब कोई भी कार्रवाई नहीं चाहता है। मरीज के तिमारदारों को ऑक्सीजन को लेकर कुछ गलतफहमी हुई थी, लेकिन उसके बाद उन्हें जब समझाया गया तो मामला शांत हो गया। एक गार्ड को हटाया प्राचार्य काला ने ठीक से ड्यूटी न करने वाले एक सैनिक कल्याण बोर्ड के एक गार्ड रामभरत को ड्यूटी से हटा दिया। उन्होंने बताया कि हर जगह गार्डों की तैनाती रहती है। उनका काम है देखरेख करना, लेकिन यहां पर गार्ड की लापरवाही देखने को मिली थी, इसलिए उसे हटा दिया गया
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jWKFXg6
Leave a Reply