ड्राइवर ने व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर ट्रक में लगाया फंदा:लिखा- पुलिस वाले ने सताया, मालिक के बुरे शब्दों से मर रहा हूं, सीतापुर में लाश मिली

सीतापुर में एक ड्राइवर ने ट्रक के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया। उसने लिखा- एक पुलिसवाले ने मुझे सताया है, मालिक के बुरे शब्दों की वजह से फंदा लगा रहा हूं। आज सोमवार को उसका शव ट्रक में पीछे की तरफ रस्सी के सहारे लटका मिला। ड्राइवर का नाम पिंटू है। ट्रक मालिक हरियाणा में रहता है। पूरा मामला थाना रामकोट क्षेत्र का है। यहां कांशीराम कॉलोनी में सोमवार को ट्रक खड़ा था। दो दिन से ट्रक कहीं नहीं गया। आज यानी सोमवार की दोपहर को लोगों ने अंदर झांककर देखा तो ट्रक में युवक का शव रस्सी के सहारे लटक रहा था। उसने लोहे के फ्रेम में लगे एंगल के सहारे फंदा लगाया था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारा। बाद में उसकी पहचान पिंटू के रूप में हुई। वो थाना पिसावा के गांव रजवापुर का रहने वाला था। जहां शव मिला है वहां से उसका गांव करीब 40 किमी दूर है। जेब में मिले मोबाइल को चेक किया गया तो उसने वॉट्सऐप स्टेटस लगा रखे थे। जिसमें सुसाइड का कारण लिखा था। उस स्टेटस में पिंटू ने अपने साथ हो रही प्रताड़ना का जिक्र किया है। ये लिखा है स्टेटस में उसने लिखा- सीतापुर में एक पुलिस वाला रहता है, दोस्तों किसी ड्राइवर को इतना मत सताओ। दोस्तों मैं एक पुलिस वाले की वजह से मर रहा हूं। ये स्टोरी खुद लगाई है। मैं पिंटू पाल मालिक के बुरे शब्दों की वजह से फांसी लगाई मैंने। भाई लोग आपसे गुजारिश है कि पूरा पैसा वसूल करना। मेरी फैमिली को दिक्कत नहीं आए। नीचे लिखा है- सीतापुर सिंह ढाबा। क्लीनर बोला- ट्रक मालिक मांग रहा था 50 लाख जुर्माना ट्रक के क्लीनर नरेश ने हरियाणा में रहने वाले ट्रक के मालिक पर भी गंभीर आरोप लगाए। उसने बताया- ट्रक का एक्सीडेंट हो गया था। दो तीन जगह कट लगे थे। जिसके बाद पिंटू ने हरियाणा में रहने वाले मालिक को ट्रक के फोटो डाल दिए थें। जिसे मालिक ने आज देखा। उसने पिंटू से कहा कि ट्रक का एक्सीडेंट किया है तो इसका 50 लाख रुपए जुर्माना भी तुम ही भरोगे। वो उससे लगातार पैसों का दबाव डाल रहा था। इसी प्रताड़ना से पिंटू परेशान था। ट्रक मालिक के कहने पर उसे यहां एक पुलिस कर्मी भी परेशान कर रहा था। जिसके चलते उसने फंदा लगाकर जान दे दी। वो मुझसे पानी पीने के बहाना बनाकर गया था। मैं बाहर लेटा था। हालांकि पुलिसकर्मी का नाम ट्रक का क्लीनर नहीं बता पाया। एएसपी उत्तरी आलोक सिंह ने बताया- पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सुसाइड नोट के आधार पर ट्रक मालिक की भूमिका की जांच की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मी के नाम और थाने का पता लगाया जा रहा है ये खबर भी पढ़ें गर्दन काटने की धमकी देने वाला अब लंगड़ा रहा, VIDEO, घर उड़ाने की बात कही थी मुजफ्फरनगर पुलिस ने गर्दन काटने की धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई से अरेस्ट किया है। युवक ने दो वीडियो जारी किए थे। इनमें उसने ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर गर्दन काटने और घर उड़ाने की बात कही थी। उसने अपना नाम-पता भी बताया था। वहीं, पुलिस ने भी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दो वीडियो जारी किए। पहले में थाने पहुंचने पर रोते हुए जीप से लंगड़ाते हुए उतरता हुआ दिखा। वहीं, दूसरे वीडियो में आरोपी हाथ जोड़ रहा है। वह आगे से ऐसी गलती न करते हुए माफी मांग रहा है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। पूरी खबर पढ़ें

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yEnFcxV