डॉ. घनश्याम तिवारी हत्याकांड, आरोपी दीपक सिंह फरार घोषित:कोर्ट ने जमानतदारों को तलब किया, गैर-जमानती वारंट जारी; SO ने मुनादी कराई
सुल्तानपुर के बहुचर्चित डॉ. घनश्याम तिवारी हत्याकांड में शुक्रवार को बड़ा मोड़ आया।एडीजे प्रथम की अदालत ने लगातार गैरहाजिर चल रहे आरोपी दीपक सिंह को फरार घोषित करने का आदेश दिया है। साथ ही अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया है। जज संतोष कुमार की अदालत ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए दीपक सिंह के जमानतदारों को भी नोटिस जारी कर 10 अक्टूबर को तलब किया है। अदालत ने कहा कि आरोपी की अनुपस्थिति से मुकदमे की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही थी। 23 सितंबर 2023 को हुई थी डॉक्टर की हत्या यह मामला 23 सितंबर 2023 का है, जब कोतवाली नगर के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी निशा तिवारी ने अपने पति डॉ. घनश्याम तिवारी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एफआईआर में जगदीश नारायण सिंह, विजय नारायण सिंह, अजय नारायण सिंह और धनपतगंज थाने के मायंग निवासी दीपक सिंह को आरोपी बनाया गया था।दीपक सिंह ने आरोपी अजय नारायण सिंह के साथ पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण किया था। दो आरोपियों की मौत, दो पर जारी है विचारण इस हाई-प्रोफाइल केस में आरोपी जगदीश नारायण सिंह की मुकदमे के दौरान मौत हो गई थी।वहीं विजय नारायण सिंह, जो जेल से जमानत पर बाहर आए थे, उनकी हत्या कर दी गई।अब शेष दो आरोपियों – अजय नारायण सिंह और दीपक सिंह – के खिलाफ एडीजे प्रथम की अदालत में विचारण चल रहा है। मुनादी कराई, घर पर चस्पा किया गया नोटिस अदालत में आरोपियों के बयान दर्ज करने की कार्यवाही तय की गई थी, लेकिन दीपक सिंह के लगातार अनुपस्थित रहने पर अदालत ने यह सख्त कार्रवाई की।इस आदेश के बाद धनपतगंज थाने के एसओ प्रवीण यादव ने पुलिस बल के साथ आरोपी के घर पहुंचकर मुनादी कराई और नोटिस चस्पा किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/L0nzfHJ
Leave a Reply