डेढ़ साल से फरार कुख्यात स्मैक तस्कर गिरफ्तार:छोटे तस्करों ने लिया था नाम, एसपी की सख्ती के बाद हरकत में आईं पुलिस टीमें
शाहजहांपुर की एसओजी और पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए डेढ़ साल से फरार चल रहे कुख्यात स्मैक तस्कर रियाज मोहम्मद उर्फ बाबू पडेरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कटरा थाना क्षेत्र का निवासी है और उस पर कई जिलों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। रियाज मोहम्मद को शाहजहांपुर का सबसे बड़ा स्मैक तस्कर माना जाता था। पिछले डेढ़ साल में गिरफ्तार हुए तीन छोटे तस्करों ने पूछताछ में उसका नाम लिया था। हालांकि उस समय तत्कालीन एसपी के निर्देश पर एसओजी टीम लगाई गई थी, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बच निकलता रहा। एसपी ने बनाई विशेष टीमें हाल ही में कटरा पुलिस ने दो अन्य तस्करों को पकड़ा, जिन्होंने फिर से रियाज का नाम उजागर किया। इसके बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत दो टीमें गठित कीं। कई बार उसके घर और संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वह लगातार फरार रहा। बरेली तक फैला तस्करी का जाल आरोपी ने कटरा थाना क्षेत्र और बरेली के कुछ हिस्सों में स्मैक की अवैध तस्करी कर अकूत संपत्ति बनाई थी। इतना ही नहीं, उसने कटरा में बिल्डिंग मैटेरियल का शोरूम भी खोला था, जिसका उद्घाटन एक विधायक ने फीता काटकर किया था। रिश्तेदार भी गिरफ्तार कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर पुलिस ने रियाज के साले और साढ़ू को पांच करोड़ रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद से उसकी गिरफ्तारी के लिए दबाव और तेज हो गया था। बीती रात पुलिस ने उसे आखिरकार दबोच लिया। गहन पूछताछ जारी एसपी राजेश द्विवेदी ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस उसके तस्करी नेटवर्क और संपत्ति की भी जांच कर रही है। इस गिरफ्तारी से जिले में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट मानी जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yMheaSB
Leave a Reply