डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया:12 अक्टूबर की UPPSC परीक्षा की तैयारी, CCTV व सिटिंग प्लान का लिया जायजा
संतकबीरनगर जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने आगामी 12 अक्टूबर को होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण परीक्षाओं को नकलविहीन, पारदर्शी और शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया।अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, प्रवेश/निकास द्वार पर सुरक्षा, परीक्षार्थियों की सुविधाओं और अन्य सभी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी हैं। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एचआरपीजी कॉलेज, हीरा लाल इंटर कॉलेज, नेहरू कृषक इंटर कॉलेज और मौलाना आजाद इंटर कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से सीसीटीवी कैमरा प्वाइंट्स और सिटिंग प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ करें ताकि परीक्षा सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TaQGDsY
Leave a Reply