डीएम आवास पर खड़ी सरकारी गाड़ी में दिखा सांप:स्नेक कैचर सुशील ने किया रेस्क्यू, भोजन की तलाश में घुसा था रैट स्नेक
कुशीनगर के जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी आवास पर खड़ी एक सरकारी गाड़ी में सांप मिलने से हड़कंप मच गया। मंगलवार शाम को हुई इस घटना के बाद ‘स्नेक मैन’ सुशील शुक्ला ने सांप को सुरक्षित बाहर निकाला। इस रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है। रवींद्र नगर धूस स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ी में विशाल धामिन सांप को देखकर कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। एक कर्मचारी ने सांप को गाड़ी के भीतर घुसते देखा, जिसके बाद अन्य लोगों ने भी उसे देखा और स्नेक कैचर को बुलाया गया। सूचना मिलते ही पहुंचे ‘स्नेक मैन’ सुशील शुक्ला ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को गाड़ी के बोनट और इंजन के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला। स्नेक कैचर सुशील ने बताया कि यह रैट स्नेक है, जिसे बोलचाल की भाषा में धामिन कहते हैं। यह जहरीला नहीं होता और संभवतः भोजन, जैसे चूहे की तलाश में गाड़ी में घुस गया था। उन्होंने कहा कि इससे कोई खास खतरा नहीं होता, लेकिन अगर चालक की नजर अचानक इस पर पड़ती तो कोई हादसा हो सकता था। सुशील ने लोगों से अपील की है कि सांप पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी हैं, उन्हें मारा न जाए। सुशील पडरौना विकासखंड के गुलेलहां गांव के निवासी हैं और वर्षों से निस्वार्थ भाव से सांपों को बचाने का काम करते हैं। वे बिना किसी सरकारी सहायता के उन सभी स्थानों पर पहुंचते हैं, जहां सांप निकलने से दहशत फैल जाती है। रेस्क्यू के बाद उन्होंने सांप को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1VurPvm
Leave a Reply