डीआईजी होमगार्ड्स ने जिला कमांडेंट कार्यालय का किया निरीक्षण:बुलंदशहर में यातायात व यूपी-112 कंट्रोल रूम के तकनीक आधारित मॉनिटरिंग का लिया जायजा
बुलंदशहर में डीआईजी होमगार्ड्स संजीव शुक्ल ने गुरुवार को जिला कमांडेंट कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन स्थित यातायात कंट्रोल रूम और यूपी-112 कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी शुक्ल ने यातायात कंट्रोल रूम में होमगार्ड्स की ड्यूटी, उपस्थिति और कार्यप्रणाली की जानकारी ली। यातायात प्रभारी ने उन्हें सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जनपद के प्रमुख चौराहों और ड्यूटी स्थलों पर तैनात जवानों की स्थिति दिखाई। इसके बाद डीआईजी शुक्ल यूपी-112 कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने पीआरवी वाहनों की लोकेशन, रूट चार्ट और ड्यूटी व्यवस्था की समीक्षा की। कंट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी रण सिंह ने उन्हें रूट चार्ट प्रक्रिया और ड्यूटी पर तैनात जवानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण उपरांत डीआईजी ने पुलिस लाइन सभागार में होमगार्ड्स विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जवान उत्कृष्ट टर्नआउट के साथ उच्च गुणवत्ता वाली ड्यूटी करें। उन्होंने पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने तथा आमजन के प्रति विनम्र व्यवहार अपनाने पर विशेष बल दिया। डीआईजी शुक्ल ने कहा कि जियो-टैगिंग और अन्य तकनीक-आधारित सिस्टम के माध्यम से ड्यूटी स्थल की तस्वीरें प्राप्त कर प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि होमगार्ड्स और अधिकारियों के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। इस अवसर पर जिला कमांडेंट अतुल सिंह, सहायक कमांडेंट अमर सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DlHVO4m
Leave a Reply