डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया:’आई लव मोहम्मद’ अलर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
अलीगढ़ रेंज के डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने एटा का दौरा किया। उन्होंने कोतवाली नगर स्थित मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह निरीक्षण प्रदेश भर में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर जारी अलर्ट के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए किया गया था। डीआईजी चौधरी ने मिशन शक्ति केंद्र के निरीक्षण के बाद नुमाइश ग्राउंड और रामलीला मैदान में की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को हमेशा मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। कोतवाली नगर के निरीक्षण के उपरांत, डीआईजी प्रभाकर चौधरी रामलीला मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने सजाई गई दुकानों और समग्र सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी की स्थिति भी जांची गई। डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि इन दिनों त्योहारों का दौर चल रहा है। सभी थानों पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं। यह एक आकस्मिक निरीक्षण था, जिसका उद्देश्य महिला संबंधी अपराधों पर रोकथाम लगाना और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है और महिला संबंधी अपराध के मामलों में तत्काल कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ‘आई लव मोहम्मद’ जैसे पोस्टरबाजी से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। डीआईजी ने कहा कि मुखबिरों के माध्यम से जवान ड्यूटी कर रहे हैं। यदि कोई ऐसी हिमाकत करेगा तो पुलिस की ओर से कड़ी जवाबी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/J5vt82V
Leave a Reply