ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में फाइनेंसकर्मी की मौत:मड़ियाहूं में शिवपुर बाईपास पर हुआ हादसा, पुलिस ने वाहन जब्त किया
जौनपुर के मड़ियाहूं में शिवपुर बाईपास पर गुरुवार रात एक सड़क हादसे में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई। रात करीब 10:30 बजे आस्था हॉस्पिटल रानीपुर के सामने एक बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चालक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान रामपुर थाना क्षेत्र के भाऊपुर गहरौल गांव निवासी अविरल सिंह (37) के रूप में हुई है। अविरल जौनपुर में चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे और गुरुवार को काम के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। शिवपुर बाईपास पर आस्था हॉस्पिटल रानीपुर के पास पहुंचते ही उनकी बाइक लोहे की पाइप लादकर जा रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में अविरल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची मड़ियाहूं पुलिस ने अविरल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता अभय राज सिंह की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की आवश्यक कार्यवाही कर रही है। अविरल सिंह अपने पीछे पत्नी शीतल सिंह (29), पुत्र देवांश सिंह (8) और दो पुत्रियों, देवांशी सिंह (6) व दीत्या सिंह (4) को छोड़ गए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LsadPV8
Leave a Reply