ट्रेन में दम घुटने से यात्री की मौत:कानपुर में GRP ने कहा- तबियत बिगड़ने पर भेजा था अस्पताल, डॉक्टर ने मृत घोषित किया
कानपुर में दीपावली पर घर लौट रहे एक मजदूर की ट्रेन में भीड़ बढ़ने से दम घुटने से हालत बिगड़ गई। 31 वर्षीय ज्ञानेंद्र कुमार गौड को सेंट्रल स्टेशन पर साथियों ने जीआरपी की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने ट्रेन में भीड़भाड़ के चलते दम घुटने से मौत होने का आरोप लगाया है। जीआरपी ने ट्रेन में हार्ट अटैक पड़ने से मौत होना कारण बताया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । मूल रूप से कुशीनगर जनपद के रवींद्र नगर पडरौना धरमपुर निवासी ज्ञानेंद्र कुमार गौड (31) वडोदरा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करते थे। उनके परिवार में पत्नी रानी और आठ माह का बेटा देवेश है। ज्ञानेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़े थे, उनके छोटे भाई जैनेंद्र और पीयूष हैं। मृतक ज्ञानेंद्र शनिवार शाम वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन से घर के लिए निकले थे। उनके साथ दो अन्य साथी मिंटू पाल और श्रीप्रसाद भी थे। ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी, जिसके कारण ज्ञानेंद्र को काफी उलझन महसूस हो रही थी। उनका दम घुटने लगा जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई । मृतक के भाई ने पोस्टमार्टम हाउस में बताया कि रविवार शाम को गोरखपुर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन जब कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची, तो बड़ी संख्या में और यात्री चढ़ गए, जिससे कोच में पैर रखने की भी जगह नहीं बची। इसी दौरान ज्ञानेंद्र की हालत और बिगड़ गई। उनके साथियों ने जीआरपी की सहायता से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने ज्ञानेंद्र को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण दम घुटने से ज्ञानेंद्र की मौत हुई है। जीआरपी पुलिस ने बताया कि ट्रेन संख्या 09111 में यात्री की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिली थी । जिसके बाद उसे काशीराम अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था । इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uGZCa95
Leave a Reply