ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत:बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र में हादसा, अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित

बांदा जिले में देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। देहात कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना पचनेही के पास हुई। मृतक की पहचान नरैनी कोतवाली क्षेत्र के सढ़ा गांव निवासी 40 वर्षीय सलखान गोखरई के रूप में हुई है। सलखान देर रात अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। राहगीरों ने दुर्घटना होते देख तुरंत घायल सलखान को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर पीके गुप्ता ने बताया कि सलखान को एंबुलेंस द्वारा मृत अवस्था में लाया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3pKuI8l