टेंट हाउस गोदाम में आग, 70 लाख का सामान जला:अम्बेडकरनगर में शॉर्ट सर्किट से हादसा, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
अंबेडकरनगर के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित गोलपुर चौराहे पर सुलेमान के टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग में गोदाम में रखा करीब 70 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना देर शाम को हुई। गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। जब तक लोग स्थिति को समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया और गोदाम में रखा सारा सामान तेजी से जलने लगा। तत्काल पुलिस को आग लगने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा लगभग 70 लाख रुपये का सामान पूरी तरह नष्ट हो चुका था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/h1pIveY
Leave a Reply