टीआरसी महाविद्यालय में युगऋषि वाङ्मय के 79 खंड स्थापित:गायत्री ज्ञान मंदिर के विचार क्रांति ज्ञान यज्ञ अभियान के तहत कार्रवाई
इंदिरा नगर स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर के विचार क्रांति ज्ञान यज्ञ अभियान के तहत टीआरसी महाविद्यालय, सतरिख के पुस्तकालय में युगऋषि वाङ्मय के 79 खंडों की स्थापना की गई। यह अभियान के तहत 448वीं वाङ्मय स्थापना थी। गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्त्री पुष्पा सिंह ने अपने पौत्र दीपांश सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए यह साहित्य भेंट किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों को अखण्ड ज्योति (हिन्दी) पत्रिका भी वितरित की गई। 2 तस्वीरें देखिए… आचार्य श्रीराम शर्मा के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान मुख्य संयोजक उमानन्द शर्मा ने कहा कि ‘ज्ञानदान ही युगधर्म है।’ उन्होंने युवाओं से आचार्य श्रीराम शर्मा के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। गायत्री परिवार की उषा सिंह और देवेंद्र सिंह ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह वाङ्मय समाज में विचार क्रांति का आधार बनेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आदेश तिवारी, निदेशक प्रशासक सचिन सक्सेना और प्रबन्धक डॉ. रंजन मिश्रा ने इस ज्ञान संकलन को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।कार्यक्रम का संचालन वीवा नाज ने किया। इस अवसर पर गायत्री ज्ञान मंदिर से उमानन्द शर्मा, देवेंद्र सिंह, उषा सिंह, पुष्पा सिंह के साथ संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी प्रबोध सिंह, डॉ. गिरिजा शंकर वर्मा, डॉ. शुचिता चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply