टायर फटने से खाई में गिरी स्कॉर्पियो, 4 की मौत:फतेहपुर में 5 लोगों को बचाया, शादी में गए थे सभी लोग
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज मार्ग पर बडौरी गाँव के समीप ओवरब्रिज के समीप स्कॉर्पियो का टायर फट जाने से अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि खाई में भर पानी में स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरीके से डूब गई। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। सुबह होने के कारण आसपास कोई न होने से हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें मृतक क्रमशः साहिल गुप्ता उम्र 26 वर्ष, शिवम साहू उम्र 28 वर्ष, रितेश सोनकर उर्फ ननकी उम्र 28 वर्ष,राहुल केसरवानी उम्र 25 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। तो वहीं स्कॉर्पियो में सवार राहुल कुमार,महेश कुमार,अमित, सुमित व नीरज को मौके पर पहुंची पुलिस ने सकुशल बचा लिया है। कल्यानपुर थाना पुलिस ने तुरंत ही सभी को लेकर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज पहुंची जहां पर चार को मृत घोषित कर दिया गया। सभी प्रयागराज के सब्जी मंडी खुल्लाबाद से स्कॉर्पियो में सवार होकर के कानपुर के मोतीझील स्थित वाल्मीकि आश्रम में अपने दोस्त गौतम पाल की शादी में शामिल होने मंगलवार की शाम गए हुए थे। जहां सामूहिक विवाह में शामिल होने के बाद बुधवार की भोर पहर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। गोपालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर जयंत ने बताया कि पानी में डूबने के कारण दम घुटने से चारों की मौत हुई है। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव भी पहुंची। उन्होंने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर के पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना की जांच चल रही है। ड्राइवर राहुल कुमार ने बताया कि जब मौके पर गाड़ी को देखा गया तो उसमें एक टायर का हवा कम है फटा नहीं है और यहां लोग बता रहे थे कि टायर फटने के कारण हादसा हुआ है ,जबकि केवल हवा कम हुई थी यह तेज रफ्तार रहे होंगे इसीलिए यह हादसा हो गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JYkO5mo
Leave a Reply