झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से महिला की मौत:छिबरामऊ में परिजन बोले- गलत इंजेक्शन लगाया, पुलिस जांच जारी

कन्नौज के छिबरामऊ तहसील क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। यह घटना तालग्राम थाना क्षेत्र के अमोलर गांव में हुई। बिरियाहार गांव निवासी घनश्याम सिंह ने बताया कि उनकी 42 वर्षीय पत्नी कमला देवी सोमवार शाम को घुटने के दर्द का इलाज कराने अमोलर कस्बे में एक झोलाछाप डॉक्टर की क्लिनिक पर गई थीं। यह डॉक्टर एक मेडिकल स्टोर भी चलाता है। घनश्याम सिंह के अनुसार, चेकअप के बाद डॉक्टर ने कमला देवी को बुखार होने पर इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही उनकी हालत बिगड़ गई। जब उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो परिजन उन्हें गुरसहायगंज ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। महिला के घर शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। कमला देवी के दो पुत्र हिमांशु सिंह और ऋषभ सिंह हैं। थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने पंचनामा की कार्रवाई की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4nFyqm8