झोपड़ी में लगी आग रात गस्त पर निकले:फतेहपुर में सिपाही ने जान जोखिम में डालकर आग पर पाया काबू

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा नगर पंचायत कस्बे में सुखदेव इंटर कालेज के समीप बीती रात अचानक झुग्गी झोपड़ी में रहने वालें पछाइया लोहार घर में आग लग गई। रात को राजू नाम के एक युवक की झुग्गी झोपड़ी में आग लगते ही वह परेशान होकर इधर- उधर भागने लगा। मदद के लिए रात के अंधेरे में उसे कोई नहीं दिख रहा था। तभी गस्त के दौरान खागा कोतवाली के सिपाही आशीष उपाध्याय ने देखा कि झोपड़ी में भयंकर आग लग गई है। नौजवान सिपाही अपनी जान की परवाह किए बिना अकेले ही झोपड़ी में लगी आग को बुझाने में डट गये। और अकेले आग की लप्टों के बीच में जाकर पानी से किसी तरह आग पर काबू कर लिया। गरीब की मदद कर कोतवाली के सिपाही ने मानवता की मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार पीड़ित का कुछ सामान जल गया।लेकिन समय से आग पर काबू पाने के कारण पीड़ित का बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। मामले में कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि गस्त के दौरान सिपाही ने देखा कि पछाइया लोहार घर में आग लग गई है। हमारे सिपाही द्वारा अकेले ही आग बुझाने में कामयाब हुए। आग से झोपड़ी पूरी तरह जल गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZnrhFA5