झाड़ियों से निकलकर सड़क पार करते दिखे दो तेंदुए, VIDEO:धामपुर में बाइक सवारों ने देखा, जंगल से गांवों में पहुंचे, वन विभाग अलर्ट

बिजनौर जिले के नहटौर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम अकबरपुर-हमीदपुर मार्ग पर सड़क किनारे दो गुलदार दिखाई दिए। राहगीरों ने उनका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार, गुलदार सड़क किनारे झाड़ियों में बैठे थे। उसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ बाइक सवारों की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने तुरंत सुरक्षित दूरी बनाते हुए अपने मोबाइल फोन से गुलदारों का वीडियो बना लिया और अन्य लोगों को भी सतर्क किया। गुलदारों को आबादी क्षेत्र के पास देखकर आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है। पहले भी रात के समय मवेशियों पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि ये गुलदार पास के जंगल से भटककर आबादी क्षेत्र में आ गए होंगे। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने की बात कही है। पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वे अफवाहें न फैलाएं और रात के समय सुनसान रास्तों से अकेले न गुजरें। गांव अकबरपुर और हमीदपुर के बीच गुलदारों के दिखाई देने की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीण अब वन विभाग से इलाके में सर्च अभियान चलाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ldZ8eto