झांसी रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन:लखनऊ से मुंबई, हैदराबाद की 8 ट्रेन रद्द- 9 प्रभावित, यात्री कंफर्म टिकट की तारीख बदल सकेंगे
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के अप ग्रेडेशन के चलते रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। इसमें आठ ट्रेनें शामिल हैं। इसके साथ ही 9 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इस दौरान रेलवे ने अपील की है कि यात्री बुक ट्रेनों के टिकट की जांच पहले रेलवे के वेबसाइट पर कर लें। इसके चलते लखनऊ,दिल्ली और दक्षिण भारत रूट की ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ये बदलाव यात्रियों की सुविधा के लिए न्यूनतम प्रभाव डालने के उद्देश्य से किए गए हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे IRCTC ऐप या हेल्पलाइन 139 पर संपर्क कर वैकल्पिक ट्रेनों की जानकारी लें। साथ ही जनवरी 2026 से शुरू हो रही नई सुविधा के तहत कन्फर्म टिकटों की तारीख ऑनलाइन बदल सकेंगे। इसके लिए अतिरिक्त पेमेंट की जरूरत नहीं होगी। 2 दिसंबर तक रद्द रहेंगी 8 ट्रेन इन ट्रेनों पर किया गया रूट डायवर्जन
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qdOBIPN
Leave a Reply