झांसी में SSP ऑफिस के बाहर सिपाहियों ने छलकाए जाम:बिना नंबर की कार के अंदर ड्रिंक कर रहे थे, दोनों सस्पेंड

झांसी में एसएसपी ऑफिस के बाहर ही सिपाहियों ने जाम छलकाया। वे बिना नंबर की कार के अंदर शराब पी रहे थे। तभी किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसमें वे कह रहे हैं- वीडियो बना रहे हो, तो बना लो। कल सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। माना जा रहा है कि वीडियो बुधवार का है। जिसमें दिख रहा है कि वर्दी पहने सिपाही एक गिलास जाम पीता है और फिर चखना भी खाता है। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। दोनों के खिलाफ विभाग जांच भी खोली गई है। एसएसपी ऑफिस का कोई डर नहीं यूपी-112 में तैनात सिपाही राकेश बाबू यादव और पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सुभाष कुमार बिना नंबर की कार से एसएसपी ऑफिस के सामने पहुंचते हैं। ड्राइवर सीट पर सुभाष सादा वर्दी में है, जबकि राकेश खाकी वर्दी पहने हुए है। दोनों बातचीत करते हुए जाम छलकाने लगते हैं। एसएसपी ऑफिस होने की वजह से दिनभर अफसरों का आना-जाना लगा रहता है। फिर भी दोनों को किसी का भय नहीं है। बिना डरे दोनों जाम झलकाते रहे। तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया। इसमें नजर आ रहा है कि राकेश जाम से भरे गिलास को एक बार में पी जाता है और फिर नमकीन खाता है। क्या करोग नाम पूछकर वीडियो बना रहे लोगों से राकेश और सुभाष कहता है- वीडियो बना रहे है तो बना लो। तब लोग कहते हैं कि ये एसएसपी ऑफिस है। वर्दी पहनकर यहां शराब पी रहे हो, शर्म नहीं आ रही है। तब वे लड़खड़ाती जुबान से कहते हैं- कल सीएम योगी आ रहे हैं। लोग नाम पूछते हैं तो वर्दी पहने पुलिसकर्मी कहता है कि पहले नाम पूछोगे, फिर गांव पूछोगे। क्या करोगे। इस दौरान वो अपना नाम राकेश बाबू यादव बताता है। कहता है कि जालौन के माधोगढ़ में तैनात हूं। मगर जांच में वो यूपी 112 में तैनात मिला। दोनों को सस्पेंड कर दिया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wbt64Ni