झांसी में 45 मिनट की मूसलाधार बारिश:बाद में निकला सूरज तो बढ़ गई उमस और गर्मी, बेहाल हो गया लोग
झांसी में मंगलवार को सुबह से तेज धूप निकली हुई थी। वहीं, दोपहर में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। लगभग 45 मिनट तक हुई बारिश में लोगों को कुछ देर के लिए राहत जरूर मिली लेकिन, बारिश बंद होते ही चटक धूप निकल आई। ऐसे में उमस भी बढ़ने लगी है। सोमवार को झांसी में सुबह से ही बदल छाए थे और दोपहर होते-होते तेज बारिश भी शुरू हो गई थी। 15 मिनट की बारिश के चलते दिनभर मौसम में ठंडक महसूस हुई। यहां मंगलवार को भी सुबह से तेज धूप के साथ लगातार उमस बढ़ रही थी। लेकिन, दोपहर 12.50 बजे के आसपास बादल घिर आए और जोरदार बारिश शुरू हो गई। लगभग 45 मिनट तक हुई तेज बारिश के चलते मौसम में अचानक बदलाव आ गया। लेकिन, जैसे ही बारिश बंद हुई तो फिर से तेज धूप आ गई। इसके साथ ही उमस भी बढ़ने लगी है। वहीं, मौसम विभाग की वेबसाइट IMD के अनुसार बुधवार को बारिश के बीच तेज धूप निकली रहेगी। साथ ही उमस भरी गर्मी से भी लोगों को परेशान होना पड़ेगा। शाम होते ही मौसम में आ रही ठंकड बता दें कि बीते एक सप्ताह से झांसी के मौसम में सूरज ढलने के बाद बदलाव नजर आने लगा है। दिन में धूप के साथ बारिश से जहां उमस बढ़ रही है तो दूसरी तरफ रात को ठंडा मौसम हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने 5 से 7 दिनों में रात में सर्दी जोर पकड़ेगी। मौसमी बीमारी भी बढ़ने लगीं झांसी के जिला अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे मरीजों में अधिकांश मौसमी बीमारी से ग्रस्त हैं। जिला अस्पताल के मंडलीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर प्रमोद कुमार कटियार ने बताया कि धूप के बीच हो रही बारिश और रात में ठंड के चलते खांसी, जुकाम, बुखार, शरीर टूटना जैसे मरीज आ रहे हैं। ऐसे मौसम में आमतौर पर ये समस्या स्वाभाविक हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5T1DKBt
Leave a Reply