झांसी में प्रदीप जैन बोले-NHAI के खिलाफ दर्ज कराऊंगा मुकदमा:जाम में फंसकर लोग जिंदगी दांव पर लगा रहे, अधिकारी-ठेकेदार मनमानी कर रहे

झांसी के नेशनल हाईवे 44 पर लग रहे भीषण जाम को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता प्रदीप जैन आदित्य ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को लापरवाह बताते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ब्रिज निर्माण करा रही संस्था के भ्रष्टाचार के चलते लोगों का जीवन दांव पर लग रहा है। बता दें कि नेशनल हाइवे 44 पर बीते दिन 18 घंटे तक 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। इसमें सैंकड़ों ट्रक फंस गए थे और कई एम्बुलेंस भी जाम से निकल नहीं पा रही थीं। झांसी-कोटा-कानपुर बाईपास पर ओवर ब्रिज का निर्माण करा रही कंपनी का इस जाम को लेकर तर्क था कि बड़ी गाड़ियों के चलते जाम की स्थिति बन रही है। दैनिक भास्कर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को उजागर किया तो पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ झांसी-कोटा-कानपुर बाईपास पर पहुंच गए। यहां उन्होंने ट्रक चालकों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह 10-10 घंटे से जाम में फसे हैं। सुबह से कुछ खाया भी नहीं है। वहीं, स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री को बताया कि उनके बच्चे जाम के चलते स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। इसके बाद पूर्व मंत्री नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने NHAI डिप्टी मैनेजर अविनाश मंडीवार से मुलाकात कर कहा कि ब्रिज निर्माण करा रहे ठेकेदार भ्रष्टाचार कर रहे हैं और विभाग आंख मूंद कर सब कुछ देख रहा है। लोग तीस किलोमीटर लंबे जा में फंसे हैं लेकिन, उन्हें वहां पानी तक नहीं मिल रहा। लोग झांसी के अस्पतालों में इलाज कराने आ रहे हैं लेकिन, जाम में उनकी एम्बुलेंस तक फंस जा रही है। बोले, कि विभाग की लचर व्यवस्थाओं के चलते लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है। उन्होंने NHAI के अधिकारियों को चेतवानी दी कि अगर वह व्यवस्था में सुधार नहीं करते हैं तो फिर हम उनके कार्यालय में ही धरने पर बैठेंगे। साथ ही कहा कि इस प्रकार की स्थिति बनाना भी अपराध है और मैं ब्रिज निर्माण करा रहे ठेकेदार और अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराऊंगा। NHAI अधिकारी बोले-मंत्री के सुझाव पर अमल करेंगे जाम से बिगड़ी हाइवे की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पूर्व मंत्री ने अधिकारियों को एक पत्र देते हुए जाम से निजात के लिए कुछ सुझाव भी दिए। इसको लेकर NHAI के डिप्टी मैनेजर ने कहा कि हम पूर्व मंत्री के सुझावों पर काम करेंगे। साथ ही हाइवे पर जहां डायवर्जन है वहां, संकेत देने वाले बोर्ड भी लगवाएंगे। इसके अलावा हाइवे पर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। तीन एम्बुलेंस भी लगाई जाएंगी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डिप्टी मैनेजर अविनाश मंडीवार ने पूर्व मंत्री की मांग पर जाम में फंसे लोगों को राहत देने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि कोई भी मरीज जाम में फंसकर इलाज से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि वह नेशनल हाइवे पर जहां भी जाम की स्थिति है, वहां तीन एम्बुलेंस तैनात कर रहे हैं। इसके अलावा लगातार वह भी जीपीएस से जाम पर नजर बनाए हुए हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sznZFO3