झांसी में पत्नी ने गुलाबी गैंग से पति को पिटवाया…VIDEO:घर के बाहर छुपी, महिलाओं ने गेट खुलवाया तो हमला बोला, प्राइवेट पार्ट में मोबाइल छुपाए
झांसी में एक महिला ने गुलाबी गैंग से अपने पति की पिटाई करा दी। आरोप है कि पत्नी का एक युवक से अफेयर है। इसी के चलते दोनों अलग-अलग रहते हैं। पत्नी 6 महिलाओं को लेकर घर पहुंची। यहां खुद घर के बाहर छुप गई। महिलाओं ने डोर बेल बजाई तो पति गेट पर आ गया। पहले उसने गेट नहीं खाेला। तब महिलाएं बोली- बहनें गेट पर खड़ी हैं, कम से कम गेट खाेलो। जैसे ही पति ने गेट खोला तो पत्नी ने हमला बोल दिया। पति और उसके भांजे ने गेट बंद करने की कोशिश की। महिला आरोपियों ने जबरन गेट खोला और अंदर घुसकर पति को 15 मिनट तक पीटा। इस दौरान महिलाएं प्राइवेट पार्ट में मोबाइल छुपाकर ले गई। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना 18 सितंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी में हुई। आज पति ने पत्नी समेत अन्य पर केस दर्ज कराया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2tdBcJN
Leave a Reply