झांसी में नेशनल हाईवे पर लगा 30 किलोमीटर लंबा जाम:कई ट्रक फंसे, ड्राइवर बोले- खाना मिला नहीं, दस घंटे में पांच किलोमीटर चल पाए
झांसी के ग्वालियर रोड पर बन रहे ओवर ब्रिज के चलते यहां सोमवार सुबह 10 बजे से जाम लगा हुआ है। सैंकड़ों ट्रक इस जाम में फसे हैं। इनमें दवाइयों से लेकर कच्चा माल लोड है। ऐसे में ट्रक चालकों की चिंता भी बढ़ रही है। दैनिक भास्कर की टीम मौके पर पहुंची तो चालकों ने बताया कि वह सुबह से भूखे-प्यासे जाम में फंसे हैं और 10 घंटे में सिर्फ पांच किलोमीटर तक बढ़ पाए हैं। सबसे पहले ये दो तस्वीरें देखिए सर्विस लेन नहीं होने से लगा जाम झांसी के पाल कॉलोनी के पास से नेशनल हाइवे निकला हुआ है। यहां कश्मीर से कन्याकुमारी, कोटा, मुम्बई और कानपुर जाने के लिए बाईपास भी है। ऐसे में तीन दिशाओं से आने वाले भारी वाहनों की आवाजाही भी यहां हजारों की संख्या में होती है। ऐसे में कई बार दो-चार घंटे के लिए यातायात प्रभावित भी होता था। इस समस्या से निपटने के लिए यहां ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। लेकिन, निर्माण से पहले यहां सर्विस लेन नहीं होने से अब जाम की स्थिति पैदा हो गई है। इसी तरह झांसी-कानपुर बाईपास पर भी ब्रिज का निर्माण होने से आए दिन जाम लग रहा है। सोमवार सुबह 10 बजे से ग्वालियर की तरफ से चलकर कन्याकुमारी, कोटा और मुंबई जाने वाले हाइवे पर 30 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। जो ट्रक सुबह 30 किलोमीटर दूर दतिया में थे वह रात बजे तक झांसी भी नहीं पहुंच सके। ट्रक चालकों ने बताया कि उन्हें आज शाम को बीना, भोपाल, जबलपुर, कोटा, इंदौर, रतलाम जैसे शहरों में माल अनलोड करने के लिए पहुंचना था लेकिन वह अभी तक जाम में फंसे हैं और झांसी से ही आगे नहीं निकल पा रहे हैं। ट्रक ड्राइवर बोले-सुबह से खाना नहीं मिला कानपुर बाईपास पर जाम में फंसे ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि वह सुबह से भूखे-प्यासे जाम में फंसे हैं। जहां कोई चाय की दुकान दिख जाती है, वहां से चाय पी लेते हैं। लेकिन खाना तो खाया ही नहीं है। उनकी वजह एक ये भी है कि जैसे ही खाना खाने के लिए कोई होटल ढाबा देखते हैं तो जाम खुलने लगता है। लेकिन, एक मीटर आगे बढ़ने के बाद फिर से गाड़ी रोकनी पड़ती है। दवाएं और कच्चा माल वालों की बढ़ी टेंशन जाम में फंसे ट्रकों में बड़ी संख्या उन ट्रकों की जिनमें कच्चा माल और दवाएं लोड हैं। कश्मीर से सेब, आलू, दवाइयां और दूसरी सब्जियां लेकर झांसी मंडी, नागपुर, राजस्थान, बैंगलोर, मुंबई जा रहे ट्रक चालकों ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम को माल उतारने पहुंचना था। लेकिन, अब पहुंच ही नहीं सकते। ऐसे में कच्चा माल खराब होने का भी डर है। वहीं, कई दवाएं भी जल्दी पहुंचानी हैं लेकिन, अब ये मुमकिन नहीं है। हर मिनट पर मालिक फोन कर रहे कच्चा माल लेकर निकले ड्राइवरों ने बताया कि जाम को लेकर सिर्फ झांसी में फंसे हम लोग ही परेशान नहीं हैं बल्कि, कई सौ किलोमीटर दूर बैठे मालिकों की भी चिंता बढ़ गई है। बताया कि मालिक हर मिनट पर फोन कर पूछ रहे हैं कि कितनी दूर पहुंचे। उन्हें पेनाल्टी लगने का डर सता रहा है। ऐसे में उनका बड़ा नुकसान हो रहा है। ट्रक चालकों ने प्रशासन से अपील की कि व्यवस्था में सुधार लाएं, जिससे वह नुकसान से बच सकें।।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qtZ9VD6
Leave a Reply