झांसी में झमाझम बारिश, सुहावना हुआ मौसम:15 मिनट से बरस रहे बादल, आसमान में छाए बादल

झांसी में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। सुबह से निकली तेज धूप के बाद दोपहर को काले बादल घिर आए और तेज बारिश शुरू हो गई है। लगभग 15 मिनट हुई बारिश ने मौसम में अचानक तब्दीली आ गई है। हालांकि, अब रिमझिम बारिश हो रही है। शहर का मौसम सुबह से ही से सामान्य था। साफ बादलों के बीच तेज चटक धूप से उमस बढ़ गई थी। लेकिन दोपहर के 3 बजते ही बदली छाने लगी। इसके साथ ही तेज बारिश भी शुरू हो गई। ऐसे में उमस से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली। लगभग 15 मिनट हुई तेज बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। लेकिन बारिश का दूसरा असर पुराने शहर के साथ ही पश्चिमी क्षेत्र में भी देखने को मिला। पुराने शहर के इलाकों में ढाल के चलते जलभराव हो गया। यहां हालांकि, बारिश रुकते ही पानी की निकासीं तेजी से हो जाने के चलते लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग और IMD के अनुसार झांसी जिले में हुई बारिश से रातें सर्द हो जाएंगी। वहीं, कल भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pC4EKa6