झांसी में आज डायवर्ट रहेगा शहर का ट्रैफिक:अंसल तिराहा से बूढ़ा जाने वाला रास्ता बंद रहेगा, सीएम की सुरक्षा में 900 पुलिसकर्मियों

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को झांसी आ रहे हैं। वे भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज में खेलकूद समारोह में हिस्सा लेंगे और फिर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसको लेकर आयोजन स्थल के आसपास का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इस दौरान कई रूट को बंद रखा जाएगा। सीओ ट्रैफिक रामवीर सिंह ने बताया- अंसल तिराहा से बूढ़ा पुल पर दिन भर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अंसल से गणेश चौराहा की ओर आने वाले वाहन फ्लाईओवर के जरिए सिद्धश्वेर मंदिर भेजे जाएंगे। दतिया गेट बाहर से गणेश चौराहा की तरफ आने वाले वाहन रेलवे क्रॉसिंग से पंचवटी होते हुए आगे जाएंगे। दतिया गेट बाहर से गणेश चौराहा होते हुए अंसल तिराहा की ओर जाने वाले वाहन दतिया गेट बाहर से सिद्धेश्वर मंदिर के रास्ते आगे जाएंगे। इसी तरह कार्यक्रम स्थल मुख्य प्रवेश द्वार की सड़क बंद रहेगी। न्यू आरटीओ की तरफ से गणेश चौराहा की तरफ आने वाला रास्ता बंद रहेगा। गणेश चौराहा से पंचवटी क्रॉसिंग की तरफ आने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। सीएम के जाने के बाद ही इन रास्तों को आवागमन के लिए खोला जाएगा। सीएम के लिए 900 पुलिसकर्मियों का रहेगा सुरक्षा घेरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीएम की सुरक्षा केे लिए 900 पुलिस कर्मियों का घेरा रहेगा। झांसी समेत ललितपुर, कानपुर समेत आसपास से पुलिस बल बुलाया गया है। दो कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी। पुलिस ड्रोन के जरिए आयोजन स्थल के आसपास की निगरानी करेगी। सीएम के आने से पहले एडीजी आलोक सिंह, आईजी आकाश कुलहरि, एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति समेत अन्य पुलिस अफसरों ने नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर से भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज के बीच रूट का जायजा लिया। पुलिस कर्मियों की फुल ड्रेस रिहर्सल कराई गई। सीएम के काफिले की तरह गाड़ियों को आयोजन स्थल तक ले जाया गया। सुरक्षा घेरा टूटने न पाए इसके लिए ग्वालियर रोड फ्लाई ओवर के नीचे, गणेश चौराहा समेत अन्य लिंक स्थानों पर अवरोध खड़े किए गए हैं। छतों पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी कन्वेंशन सेंटर से भानी देवी विद्यालय के बीच के आवास एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की छत पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ आमंत्रित सदस्यों को जाने की इजाजत होगी। प्रवेश गेट पर अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KQ74iVX