झांसी में आंखों में झोंकी मिर्ची, फिर बरसाए डंडे:रेस्टोरेंट मालिक की सरेआम गुंडई, पीड़ित ने 12 लोगों पर दर्ज कराया केस
झांसी में रेस्टोरेंट मालिक दो भाइयों ने कर्मचारियों के साथ मिलकर 4 दोस्तों को बेरहमी से पीटा। पहले आंखों में मिर्ची पाउडर झौंका और फिर लाठियों से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक दो भाइयों और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूरा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट चौराहे के पास का है। खाना खाने गए थे चारों युवक कोतवाली के थापकबाग मोहल्ला निवासी नरेश चंद्र कुशवाहा पुत्र नारायणदास ने पुलिस को बताया- 18 सितंबर की रात को खाना खाने के लिए इलाइट चौराहा के पास शिल्पी होटल में गए थे। उसके दोस्त छोटू उर्फ यश, वासू, बंटी भी साथ थे। पड़ोस के गीता रेस्टोरेंट के मालिक जितेंद्र राय व प्रदीप राय अपने 10 कर्मचारियों को लेकर बाहर आया और उनके साथ गाली लगौच करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दी। इस वजह से दिखना बंद हो गया। फिर आरोपियों ने डंडों से ताबड़तोड़ वार कर दिए। लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मारपीट कर मिर्ची डालने के वीडियो भी है। 15 दिन पहले हुई थी कहासुनी नरेश चंद्र ने पुलिस को बताया कि गीता रेस्टोरेंट के मालिक से 15 दिनर पहले कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में मारपीट की गई है। नवाबाद थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि नरेश की तहरीर पर शुक्रवार शाम को केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply