झांसी की 22 ट्रेनें एक महीने के लिए रद्द:जनवरी में पटरी पर लौटेंगी, स्पेशल ट्रेनें भी हैं शामिल

झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर वॉशेबल एप्रोन बनाए जाने के चलते रेलवे ने 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इनमें सभी ट्रेनें दिल्ली रूट पर चलने वाली हैं। इसको लेकर रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। हालांकि, रेलवे का यह निर्णय त्योहारी सीजन के बाद लागू होगा। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने इसे लेकर जानकारी दी है कि प्लेटफॉर्म लोड कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। रद्द की गईं ट्रेनों की सूची देखें • ट्रेन नंबर (11901) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट, 26 नवंबर से 9 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (11902) आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 25 नवंबर से 8 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (11903) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा, 25 नवंबर से 8 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (11904) इटावा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 26 नवंबर से 9 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (64616) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर मेमू, 25 नवंबर से 8 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (64615) ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू, 25 नवंबर से 8 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (64618) ललितपुर-बीना मेमू, 25 नवंबर से 8 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (64617) बीना-ललितपुर मेमू, 25 नवंबर से 8 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (01821) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर मेमू, 25 नवंबर से 8 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (01822) ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू, 26 नवंबर से 9 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (05073) बेंगलुरु सिटी-लालकुआं, 2 दिसंबर से 6 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (05074) लालकुआं-बेंगलुरु सिटी, 29 नवंबर से 3 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (07363) हुबली-योग नगरी ऋषिकेश, 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (07364) योग नगरी ऋषिकेश-हुबली, 27 नवंबर से 1 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (05559) रक्सौल-उधना, 29 नवंबर से 3 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (05560) उधना-रक्सौल, 30 नवंबर से 4 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (06597) यशवंतपुर-योग नगरी ऋषिकेश, 27 नवंबर से 1 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (06598) योग नगरी ऋषिकेश-यशवंतपुर, 29 नवंबर से 1 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (09043) बांद्रा टर्मिनस-बरहनी, 30 नवंबर से 4 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (09044) बरहनी-बांद्रा टर्मिनस, 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर 07075 हैदराबाद-गोरखपुर, 28 नवंबर से 2 जनवरी तक रद्द। • ट्रेन नंबर (07076) गोरखपुर-हैदराबाद, 30 नवंबर से 4 जनवरी तक रद्द।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर