झमाझम बारिश में तालाब बना मथुरा:सड़कों से लेकर विधायक के घर तक में भरा पानी, 10 तस्वीरों में देखिये शहर के हालात
मथुरा में 3 घंटे हुई झमाझम बारिश से शहर के हालात बदहाल हो गए। सड़कों से लेकर विधायक तक के घर में पानी भर गया। स्थिति यह कि रेलवे पुल के नीचे अंडर पास में पानी भर जाने से कार सवार एक परिवार फंस गया। जिसे बड़ी मुश्किल से एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने कार से निकाला। बारिश से बेहाल मथुरा की देखिये दस तस्वीर …….
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AMk6Shr
Leave a Reply