जीएसटी दरों में कमी, उत्पादों के एमआरपी घटे:सुल्तानपुर में मनीष कपूर बोले- उपभोक्ताओं और व्यापारियों को मिला फायदा
सुलतानपुर में रविवार को जिले के सुलतानपुर, इसौली, जयसिंहपुर और कादीपुर विधानसभा क्षेत्रों में ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी’ सुधारों पर व्यापारी सम्मेलन आयोजित किए गए। सुलतानपुर विधानसभा के सम्मेलन में भाजपा उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष सीए मनीष कपूर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह कार्यक्रम शहर के क्षत्रिय सभागार में संपन्न हुआ। मनीष कपूर ने कहा कि जीएसटी सुधार उपभोक्ता और व्यापारी दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि दरों में कमी से उत्पादों की अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) घटा है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिन उत्पादों पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% किया गया है, उनकी एमआरपी में 11% तक की कमी दर्ज की गई है, जबकि अन्य उत्पादों पर यह कमी 6.25% तक रही है। कपूर ने बताया कि जीएसटी परिषद में सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिए जाते हैं। केंद्र सरकार ने कंपनियों को अखबारों के माध्यम से कीमतों में कमी का प्रचार करने का निर्देश दिया है, ताकि जनता दुकानों पर कम कीमतों की मांग कर सके। सरकार उन कॉर्पोरेट्स पर भी नजर रख रही है जो लाभ उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचा रहे हैं। उन्होंने दवाइयों का उदाहरण देते हुए कहा कि जिन पर पहले 12% जीएसटी था, अब वह 5% कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं एमआरपी में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच रहा है, तो जीएसटी विभाग में शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए जागरूकता अभियान और विज्ञापनों के जरिए जनता को जानकारी दी गई है। सम्मेलन की अध्यक्षता समाजसेवी और व्यापारी सुंदर लाल टंडन ने की, जबकि संचालन संयोजक प्रवीण कुमार अग्रवाल ने किया। इस मौके पर जिला संयोजक विजय त्रिपाठी और सह संयोजक मनीष साहू, आलोक सागर कसौधन व आशीष सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8fSA4Mh
Leave a Reply