जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम नोडल अधिकारी नियुक्त:वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन नामावली सत्यापन के लिए

मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिलाधिकारी पवन सिंह गंगवार ने जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम को इस प्रक्रिया के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण 1 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 30 सितंबर 2025 से फॉर्म-18 (स्नातक निर्वाचन) और फॉर्म-19 (शिक्षक निर्वाचन) के आवेदन प्राप्त करने का कार्यक्रम जारी किया है। शिक्षक निर्वाचक नामावली में नाम पंजीकृत कराने के लिए प्राप्त फॉर्म-19 के आवेदन पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम को विशेष रूप से नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी माया राम से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 9454457369 और ईमेल आईडी rmsa.mirzapur@gmail.com जारी की गई है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। निर्वाचन संबंधी सभी कार्यवाहियां आयोग के निर्देशों के अनुसार समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएंगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vD7NdVY