जिगीषा सोसाइटी ने PCS परीक्षा में निःशुल्क भोजन-पानीकी व्यवस्था की:1200 छात्रों को दो केंद्रों पर मिली सुविधा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (PCS प्री) परीक्षा देने आए छात्रों के लिए जिगीषा सोसाइटी ने समाजसेवा का उदाहरण पेश किया। संस्था ने राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज और लोक सेवा आयोग भवन, अलीगंज स्थित दो परीक्षा केंद्रों पर लगभग 1200 छात्रों के लिए नि:शुल्क भोजन एवं पानी की व्यवस्था की। संस्था के कोषाध्यक्ष एडवोकेट आशुतोष गुप्ता ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्र दूर-दराज से परीक्षा देने आते हैं। उनकी सुविधा के लिए दो केंद्रों पर निशुल्क भोजन और पानी की व्यवस्था की गई। जिगीषा समिति 2014 से स्कूलों और कॉलेजों में पुस्तक वितरण, भोजन-पानी जैसी सेवाएं लगातार प्रदान कर रही है। छात्रों को भोजन और पानी मुफ्त में उपलब्ध कराया गया करणी सेना के उपाध्यक्ष एवं समिति के सक्रिय सदस्य अमित सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी छात्रों को कोई असुविधा न हो, इसलिए भोजन और पानी मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने भविष्य में बाहर से आने वाले छात्रों के लिए रुकने की व्यवस्था करने की भी बात कही। परीक्षा देने आए इलाहाबाद निवासी छात्र दिलीप कुमार ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कई वर्षों से परीक्षा दी है, लेकिन पहली बार किसी संस्था द्वारा इतना अच्छा और नि:शुल्क भोजन मिला। उन्होंने बताया कि आमतौर पर बाहर के छात्रों को महंगे दामों पर खाने को मजबूर होना पड़ता है, जिससे मानसिक और आर्थिक तनाव बढ़ता है। भोजन-पानी की सुविधा निःशुल्क थी वहीं, परीक्षार्थी संजय मिश्रा ने भी इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि संस्था द्वारा दी गई भोजन-पानी की सुविधा निःशुल्क थी और यह कार्य सराहनीय है।इस सेवा कार्य में संस्था की अध्यक्ष अंजली मिश्रा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट आशुतोष गुप्ता, सदस्य दिव्यांश दूबे, धीरेन्द्र कुशवाहा, संजय शर्मा, अमित ठाकुर, अमन शुक्ला, एडवोकेट अभिषेक पाल, संजय यादव, सर्वेश कुमार और कुंवर विवेक सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zEe9J8B