जालौन-हमीरपुर बॉर्डर पर युवक की संदिग्ध मौत:मारपीट की शिकायत करने जा रहा था युवक, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जालौन और हमीरपुर जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र में रविवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराने चौकी जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कुछ ग्रामीणों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस इसे सड़क दुर्घटना बता रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। मृतक की पहचान हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के लहरा गांव निवासी 27 वर्षीय मेहताब खान पुत्र नवाब खान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने मेहताब के साथ मारपीट की थी। इस घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए मेहताब अपनी मोटरसाइकिल से बेरी चौकी (हमीरपुर) जा रहा था। रास्ते में ग्राम कुरुवा के पास वह मरणासन्न अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में कदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। वहां डॉक्टरों ने मेहताब को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि जिन लोगों ने मेहताब के साथ मारपीट की थी, उन्हीं ने उसकी हत्या की है। उनके अनुसार, युवक के कान से खून निकल रहा था और सिर पर गहरी चोट के निशान थे, जो सामान्य मौत की बजाय संदिग्ध परिस्थितियों की ओर इशारा करते हैं। कदौरा थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक बाइक से जाते समय एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चूंकि घटना क्षेत्र हमीरपुर जिले के कुरारा और बेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इसलिए संबंधित थानों को इसकी सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के आरोपों और घटनास्थल की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DxXqZjw