जालौन में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई:खाद्य विभाग ने 270 किलो नकली खोया, 200 लीटर दूध नष्ट किया

दीपावली पर्व पर उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेशानुसार तथा सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान विभागीय टीम ने विभिन्न तहसीलों और प्रतिष्ठानों से खोया, मिश्रित दूध और मिठाई के नमूने एकत्र किए तथा संदिग्ध खाद्य पदार्थों को मौके पर नष्ट कराया। कस्बा एट में राजमार्ग स्थित जय बजरंग दूध डेयरी प्रो. सूबेदार सिंह के प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध और खोया के नमूने लिए गए। जांच के दौरान 100 किलोग्राम खोया और 200 लीटर मिश्रित दूध को नष्ट किया गया। वहीं, धगुवा रोड एट स्थित हनुमंत पाल के प्रतिष्ठान से 50 किलोग्राम खोया नष्ट कराया गया। इसी प्रकार माधौगढ़ तहसील के गोपालपुरा निवासी सुनील और धर्मेंद्र के प्रतिष्ठानों से भी खोया के नमूने लिए गए तथा क्रमशः 50-50 किलोग्राम खोया नष्ट किया गया। राठ रोड उरई स्थित सतीश चंद्र के प्रतिष्ठान से सोहन पापड़ी का नमूना एकत्र किया गया। वहीं, माधौगढ़ तहसील के मिझौना ग्राम स्थित भगवत स्वरूप के प्रतिष्ठान से खोया, क्रीम और मिठाई के नमूने लिए गए तथा 20 किलोग्राम खोया और 80 किलोग्राम मिठाई को नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने अब तक कुल 14 खाद्य पदार्थों के नमूने परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजे हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यापारियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. जतिन कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। जिले के सभी प्रमुख बाजारों, डेयरियों और मिठाई प्रतिष्ठानों की जांच नियमित रूप से की जाएगी ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। इस अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार और अनिल कुमार सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/p9FJ17k