जालौन में दो बाइक की टक्कर:कोंच और कैलिया के दो युवक अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम कैलिया स्थित पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिलें तेज रफ्तार में आमने-सामने टकरा गईं। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल युवकों की पहचान छोटू जाटव पुत्र परशुराम निवासी ग्राम कैलिया और दीपू सोनी पुत्र रामकुमार सोनी निवासी मोहल्ला प्रताप नगर कोंच के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छोटू जाटव अपनी बाइक से कोंच की ओर जा रहा था, जबकि दीपू सोनी रिश्तेदारी में मिलने के लिए कैलिया की ओर आ रहा था। जैसे ही दोनों पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते उनकी मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं। भीषण टक्कर के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे। राहगीरों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। कुछ ही देर में 112 आपातकालीन सेवा की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply