जालौन में तेज हवाओं संग मूसलाधार बारिश:तापमान 23 डिग्री पहुंचा, जिले में बढ़ी ठंडक
जालौन जिले में मंगलवार रात मौसम ने अचानक करवट ली। देर रात तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार रात जालौन का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह तापमान सामान्य से लगभग 6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। जिले के उरई, कालपी, कदौरा और माधौगढ़ सहित कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। ठंडी हवाओं के कारण पूरे जिले में ठंडक बढ़ गई है। इस बारिश से स्थानीय किसानों को राहत और चिंता दोनों का सामना करना पड़ रहा है। जिन खेतों में धान की फसल खड़ी है, उन्हें नमी का लाभ मिलेगा। हालांकि, जिन इलाकों में जलभराव हुआ है, वहां फसलों को नुकसान का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले 24 घंटों में भी जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। अक्टूबर माह में आई इस ठंडक ने लोगों को ठिठुरन का अहसास करा दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mfJ3WLb
Leave a Reply