जालौन में टहलने निकला राजमिस्त्री ट्रेन से कटा:खाना खाने के बाद घर से निकला था बाहर, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
उरई में एक राजमिस्त्री की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा सोनू उरई नगर के मोहल्ला उमरारखेड़ा में किराए के मकान पर रहते थे। वह अपनी पत्नी पूजा और दो छोटे बच्चों के साथ रहते थे। मंगलवार रात करीब नौ बजे खाना खाने के बाद सोनू टहलने के लिए घर से निकले। देर रात तक घर न लौटने पर पत्नी पूजा ने आसपास तलाश की। कोई सुराग नहीं मिलने पर बुधवार सुबह परिजनों को सूचना दी गई। बुधवार सुबह पुलिस को उरई कोतवाली क्षेत्र के रिनिया रेलवे फाटक के पास झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर एक शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में मृतक की पहचान सोनू के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार सोनू की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई। पत्नी और बच्चों की स्थिति बेहद दयनीय है। गांव और मोहल्ले के लोग भी इस हादसे से दुखी हैं। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply