जान का खतरा बताने के 17–दिन बाद लटकी मिली महिला:वाट्सएप मैसेज में कहा था–बड़ी मम्मी मेरी जान को खतरा है… हत्या का आरोप

कल्याणपुर में वाट्सएप मैसेज पर जान का खतरा बताने के 17 दिन बाद महिला फंदे पर लटकी मिली। 19 सितंबर को महिला ने अपनी ताई को वाट्सएप मैसेज कर बताया था कि मेरी जान खतरे में है… परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बिधनू, गुरु का पुरवा में रहने वाले शिव गोपाल ने बताया कि उनकी बेटी रक्षा देवी (36) की शादी गूबा गार्डन, न्यू अशोक नगर निवासी राजू उर्फ उमाकांत के साथ हुई थी। उनका एक बेटा नमन (16) है। पिता ने बताया कि बेटी कल्याणपुर स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में काम करती थी, जबकि पति बेरोजगार है। सोमवार शाम बेटी से बात के लिए फोन मिलाया था, लेकिन दामाद ने बात नहीं कराई। मंगलवार शाम पांच बजे बेटी के जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड करने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे तो शव फंदे पर लटका हुआ था। मृतका के पिता का आरोप है कि दामाद मामूली बातों को लेकर अक्सर बेटी से मारपीट करता था। मारपीट से तंग आकर वह एक माह पहले बिना किसी को जानकारी दिए मथुरा चली गई थी। काफी समझाने के बाद वापस आई थी। मृतका की ताई शारदा ने बताया कि 19 सितंबर को भतीजी ने उन्हें वाट्सएप मैसेज किया था, जिसमें लिखा था–बड़ी मम्मी मेरी जान को खतर है। पूछने पर उसने आए दिन मारपीट, कलह की जानकारी दी थी। परिजनों ने पति पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iNELyg1