जहां भी गई पूजा, किसी ने नहीं की मदद:अलीगढ़ वापस आकर करना चाहती थी सरेंडर, उत्तराखंड से ही लोकेशन ट्रैक कर रही थी पुलिस
अभिषेक हत्याकांड की साजिश रचने वाली मुख्य आरोपी पूजा शकुन पांडेय को 15 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इन 15 दिन तक पूजा लगातार भागती ही रही। वह जहां पर भी मदद मांगने या रुकने के लिए पहुंची, लोगों ने उसे अपने पास रोकने से मना कर दिया। उत्तराखंड में भी वह कई आश्रम और पहले से ही परिचित लोगों के पास पहुंची थी। लेकिन उन्होंने भी उसे आश्रय देने से मना किया और सरेंडर करने की सलाह दी। उत्तराखंड के बाद पूजा राजस्थान पहुंची थी। पुलिस को उत्तराखंड से ही पूजा की लोकेशन मिल गई थी और पुलिस लगातार उसे ट्रैक कर रही थी। जिसके बाद उसे भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JXIqMli
Leave a Reply